39 साल के जेम्स एंडरसन का एक औऱ कमाल, मैदान पर उतरते ही तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। 39 साल के एंडरसन ने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। 39 साल के एंडरसन ने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ा।
इंग्लैंड में यह एंडरसन का 95वां मुकाबला हैं। वहीं 200 टेस्ट मैच खेलने वाले तेंदुलकर ने भारत में 94 टेस्ट मैच खेले थे। घर में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में रिकी पोंटिंग (92) तीसरे औ इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (89) चौथे स्थान पर हैं।
Trending
Most Tests played at Home
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 2, 2021
95 - James Anderson*
94 - Sachin Tendulkar
92 - Ricky Ponting
89 - Alastair Cook
89 - Steve Waugh
88 - Jacques Kallis
86 - Allan Border#INDvENG
बता दें कि एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 166 मैच खेले हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग औऱ स्टीव वॉ 168 मैचों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।