20 जुलाई,नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स फ़्रेंकलिन ने भी अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा उनके ऑफिशियल यू ट्यूब अकाउंट पर पोस्ट की गई इस वीडियो में फ्रेंकलिन ने अपनी ड्रीम टी में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी
उन्होंने अपनी इस ड्रीम टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके खिलाफ या जिनके साथ वह खेले हैं। उनकी टीम में न्यूजीलैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ी हैं जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है।
उन्होंने अपनी इस टीम का का कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को बनाया है। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी