28 नवंबर। अरुण बमाल (5/13) और दिवेश पथानिया (4/30) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सर्विसेस ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में जम्मू एवं कश्मीर की पारी को 95 रनों पर ही समेट दिया। पालम-ए ग्राउंड पर जारी इस मैच में सर्विसेस ने अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। कप्तान रजत पलिवल (8) और गहलोत राहुल सिंह (6) नाबाद हैं। स्कोरकार्ड
सर्विसेस के लिए अंशुल गुप्ता (59) और नवनीत सिंह (58) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। कप्तान परवेज रसूल ने इस पारी में जम्मू एवं कश्मीर के लिए तीनों विकेट हासिल किए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू एवं कश्मीर की टीम अरुण और दिवेश की गेंदबाजी के आगे 95 रनों पर ही धराशाई हो गई। टीम के लिए शुभम खजुरिया ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक पिच पर नहीं टिक पाया।