भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम में हुआ बदलाव, अचानक इस बल्लेबाज को मिली जगह
8 मार्च,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने ओपनिंग बल्लेबाज जानेमन मलान को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार (7 मार्च) को इसका ऐलान किया। जानेमन
8 मार्च,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने ओपनिंग बल्लेबाज जानेमन मलान को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार (7 मार्च) को इसका ऐलान किया।
जानेमन पहले घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
Trending
मलान ने फरवरी 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर साउथ अफ्रीका को मैच के साथ-साथ सीरीज में जिताई।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा और आखिरी वनडे 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
क्विंटन डी कॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन जोट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स,एनरिच नॉर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जनमन मालन।