टीम इंडिया की शानदार फॉर्म और पाकिस्तान की कमजोर प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत की ‘B टीम’ भी इस समय पाकिस्तान को हरा सकती है। लेकिन इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर और पाकिस्तान टेस्ट टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी भड़क गए।
गिलेस्पी ने क्या कहा?
गिलेस्पी ने गावस्कर के इस बयान को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि अगर पाकिस्तान सही टीम चुनकर खिलाड़ियों को सपोर्ट करे, तो वे किसी को भी हरा सकते हैं। पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं इस तरह की बातें नहीं मानता। गावस्कर ने जो 'B टीम' और 'C टीम' वाली बात कही, वो पूरी तरह से बकवास है। अगर पाकिस्तान सही खिलाड़ियों को चुने और उन्हें समय दे, तो वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं।"
Jason Gillespie "I saw some comments from Sunil Gavaskar about the Indian B or C team would beat the Pakistan top team, that39;s nonsensequot; CT25 Cricket pic.twitter.com/qJn6910st
mdash; Saj Sadiq (SajSadiqCricket) March 7, 2025
पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ग्रुप ए में सबसे नीचे रहने की वजह से पाकिस्तान का सफर जल्दी ही खत्म हो गया।