पाकिस्तान से मिली हार के बावजूद वेस्टइंडीज कप्तान का ऐसा ऐलान, पाकिस्तान की टीम में मची हलचल
आबु धाबी, 27 अक्टूबर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम के ऊपर दवाब के दावों को खारिज किया है। वेस्टइंडीज की टीम इस समय संयुक्त
आबु धाबी, 27 अक्टूबर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम के ऊपर दवाब के दावों को खारिज किया है। वेस्टइंडीज की टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान की मेजबानी में द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला खेल रही है।
न्यूजीलैंड के इस रणनीति में फंसा भारत, पांचवें वनडे में भी न्यूजीलैंड की टीम चलेगी ये चाल
समाचार एजेंसी के मुताबिक, होल्डर ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान से 133 रनों से मिली हार के बाद कही। कैरेबियाई टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैच हारकर श्रृंखला गंवा चुकी है।
अपने घर रांची में धोनी का रिकॉर्ड खराब, घर की मुर्गी दाल बराबर
मैच के बाद मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में होल्डर ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का दवाब है। यह युवा और अनुभवहीन टीम है। इस टीम को मनमाफिक परिणाम हासिल करने में वक्त लगेगा।"
होल्डर ने कहा, "हम पिछले कुछ वर्षो से अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पा रहे हैं। इसलिए मैं किसी तरह का दवाब महसूस नहीं करता। मैं यहां अपना काम करने के लिए हूं। और अंतत: मैं वही कर सकता हूं जो मैं सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं।"
रांची वनडे में भी फेल भारत का हिट मैन रोहित शर्मा, पांचवें वनडे से होगा बाहर
उन्होंने कहा, "परिणाम के मामले में हम पिछले कुछ वर्षो से अच्छी टीम नहीं रहे हैं और यह लगभग एक दशक से है।"
रांची वनडे में कोहली आउट, लेकिन आउट होते ही किया ये हैरत भरा कमाल
होल्डर का मानना है कि टीम हार के बावजूद सुधार कर रही है। कैरेबियाई कप्तान ने कहा, "हमने सुधार किया है। दुबई में खेले गए मैच में हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। हम उस मैच में जीत की स्थिति में थे। हमने सुधार किया है, यह सिर्फ निरंतरता की बात है।"
अनुष्का शर्मा के लिए सोशल साइट्स पर कोहली ने दिल खोल कर दिखाया प्यार
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi