पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में बीते मंगलवार (12 मार्च) को मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) और पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) की आपस में बेहस हो गई।
इस दौरान ये दोनों ही खिलाड़ी आपस में एक दूसरे पर खूब गर्म होते नजर आए और फिर उनके साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम जेसन रॉय के बर्ताव से निराश हैं और अब उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी को धमकी तक दे दी है।
वसीम अकरम ने इस घटना पर अपना मत रखते हुए पाकिस्तान के एक टीवी शो पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जेसन रॉय को ये पता होना चाहिए कि वो इस समय पाकिस्तान में हैं और उन्हें यहां के खिलाड़ी और संस्कृति की इज्जत करनी है।
Do you agree with Wasim Akram's opinion about Jason Roy? pic.twitter.com/In4UDiwCCj
— Faisal Yousaf (@faisal7y) March 13, 2024