Advertisement

WATCH: इफ्तिखार अहमद ने खोया आपा, जेसन रॉय के साथ जमकर की बहस

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 30वें मुकाबले के दौरान इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय आपस में भिड़ गए। इन दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
WATCH: इफ्तिखार अहमद ने खोया आपा, जेसन रॉय के साथ जमकर की बहस
WATCH: इफ्तिखार अहमद ने खोया आपा, जेसन रॉय के साथ जमकर की बहस (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 13, 2024 • 11:08 AM

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में खेले गए आखिरी लीग मैच में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडियेटर्स को 79 रन से हराकर शाही जीत हासिल की। हालांकि, इस मैच में हार जीत से ज्यादा अनुभवी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय के बीच हुई बहस की ज्यादा चर्चा हो रही है। अक्सर शांत रहने वाले इफ्तिखार इस मैच के दौरान अपना आपा खोते हुए दिखे और उनको रॉय से काफी बहस करते देखा गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 13, 2024 • 11:08 AM

ये घटना दूसरी पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली जब रॉय अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अपने साथी सऊद शकील से एलबीडब्ल्यू रिव्यू के बारे में बात कर रहे थे। तभी इफ्तिखार ने रॉय को स्लेज करना शुरू कर दिया। ये देखकर रॉय भी पीछे नहीं हटे और वो भी इफ्तिखार की तरफ बढ़कर उन्हें जवाब देते दिखे। हालांकि, इन दोनों में से इफ्तिखार काफी अग्रेसिव नजर आए और शायद ही आपने उन्हें इस तरह से आपा खोते हुए पहले देखा होगा। 

Trending

दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस होती देख मुल्तान के कप्तान रिजवान ने बीच में बचाव किया और रॉय को पीछे किया। जबकि दूसरी ओर अन्य खिलाड़ियों ने इफ्तिखार को शांत करने की कोशिश की। इन दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस बीच रॉय को सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। मैच की दूसरी पारी में क्वेटा का कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा सका। विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते रहे और मुल्तान ने इस मैच को आसानी से जीत लिया। डेविड विली और उसामा मीर ने तीन-तीन विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस बीच, हार के बावजूद क्वेटा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा। आगे, एलिमिनेटर में उनका सामना इस्लामाबाद यूनाइटेड से होना है, जबकि मुल्तान क्वालीफायर 1 में पेशावर जाल्मी की मेजबानी करेगा।

Advertisement

Advertisement