Ifitikhar ahmed
WATCH: इफ्तिखार अहमद ने खोया आपा, जेसन रॉय के साथ जमकर की बहस
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में खेले गए आखिरी लीग मैच में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडियेटर्स को 79 रन से हराकर शाही जीत हासिल की। हालांकि, इस मैच में हार जीत से ज्यादा अनुभवी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय के बीच हुई बहस की ज्यादा चर्चा हो रही है। अक्सर शांत रहने वाले इफ्तिखार इस मैच के दौरान अपना आपा खोते हुए दिखे और उनको रॉय से काफी बहस करते देखा गया।
ये घटना दूसरी पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली जब रॉय अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अपने साथी सऊद शकील से एलबीडब्ल्यू रिव्यू के बारे में बात कर रहे थे। तभी इफ्तिखार ने रॉय को स्लेज करना शुरू कर दिया। ये देखकर रॉय भी पीछे नहीं हटे और वो भी इफ्तिखार की तरफ बढ़कर उन्हें जवाब देते दिखे। हालांकि, इन दोनों में से इफ्तिखार काफी अग्रेसिव नजर आए और शायद ही आपने उन्हें इस तरह से आपा खोते हुए पहले देखा होगा।
Related Cricket News on Ifitikhar ahmed
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago