मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान और विजयकुमार वेशाख को अपना शिकार बनाय़ा। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड्स बना दिए।
सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
बुमराह ने आईपीएल करियर में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट औऱ जेम्स फॉल्कनर ने 2-2 बार पांच विकेट लिए हैं।
Most 5fers in IPL
— (@Shebas_10dulkar) April 11, 2024
2 - Jasprit Bumrah*
2 - Bhuvneshwar Kumar
2 - Jaydev Unadkat
2 - James Faulkner#MIvRCB