भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाज़ी से खूब कहर बरपाया जिसके बाद अब वो ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं। बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर नंबर-1 टेस्ट बॉलर का खिताब अपने नाम किया है और उनके साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग्स में खूब फायदा मिला है।
बुमराह बने नंबर-1
जी हां, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की दी। इस रैंकिंग्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब नंबर-1 टेस्ट बॉलर हैं। उनके नाम 870 रैटिंग पॉइंट्स हैं और उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पीछे करके ये पायदान हासिल किया है। अश्विन बॉलर्स की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर मौजूद हैं और उनके नाम 869 रैटिंग पॉइंट्स हैं। इन दो खिलाड़ियों के अलावा टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा मौजूद हैं।