Advertisement

VIDEO: RCB पर मंडरा रहा है बुमराह नाम का खतरा, नेट्स में खतरनाक यॉर्कर्स डाल रहे हैं बुमराह

आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़ चुके हैं और उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है जिसका वीडियो सामने आया है।

Advertisement
VIDEO: RCB पर मंडरा रहा है बुमराह नाम का खतरा, नेट्स में खतरनाक यॉर्कर्स डाल रहे हैं बुमराह
VIDEO: RCB पर मंडरा रहा है बुमराह नाम का खतरा, नेट्स में खतरनाक यॉर्कर्स डाल रहे हैं बुमराह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 07, 2025 • 04:33 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला है और इस मैच से पहले मुंबई के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल हो गए हैं। इस तेज गेंदबाज ने नेट्स में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है और आज रात वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने की संभावना है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 07, 2025 • 04:33 PM

इस बीच जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में साथी बल्लेबाज को बॉलिंग कर रहे हैं। बुमराह इस दौरान बल्लेबाज को एक खतरनाक यॉर्कर डालते हैं और बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एमआई के आधिकारिक हैंडल द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में, बुमराह को नेट सेशन में पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

Also Read

बुमराह नेट्स में जिस तरह की लय में नजर आ रहे हैं वो अपने पहले आईपीएल 2025 मैच में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खतरा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की टीम बुमराह नाम के इस खतरे से किस तरह निपटती है। बुमराह पर भी निगाहें होंगी क्योंकि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी पीठ की चोट के बाद पहली बार किसी मैच में नजर आएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बुमराह आईपीएल 2025 के पहले चार मैचों में नहीं खेल पाए हैं। चोट के कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से पहले एससीजी टेस्ट की आखिरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। हालांकि, बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद, एमआई ने गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। फिर भी, बुमराह की वापसी ने निश्चित रूप से उनकी गेंदबाजी और मज़बूत होगी।

Advertisement

Advertisement