jasprit bumrah (Twitter)
28 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बुमराह ने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही वह डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में दिलीप दोशी को पीछे छोड़ा। दोशी ने साल 1979 में भारत के लिए डेब्यू करते हुए एक साल में 40 विकेट अपने नाम किए थे।
ट्रेविस हेड इस साल बुमराह के 41वें शिकार बने। इससे पहले उन्होंने मार्कस हैरिस औऱ शॉर्न मार्श को अपना शिकार बनाया।