भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। पहले दिन के खेल का अंत होने तक स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद थे और दूसरे दिन उनसे फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत होते ही जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी को 44 रनों पर रोक दिया।
बुमराह ने 86वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। बोल्ड होने से पहले वाली गेंद पर स्टोक्स ने बुमराह को एक करारा चौका मारा था और वो अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे लेकिन बुमराह ने अगली ही गेंद पर शानदार वापसी करते हुए स्टोक्स को अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड कर दिया। बोल्ड होने के बाद स्टोक्स का रिएक्शन देखने लायक था जबकि बुमराह का सेलिब्रेशन सबकुछ बयां कर रहा था।
बुमराह स्टोक्स को आउट करने के बाद भी नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे शतकवीर जो रूट और क्रिस वोक्स को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। अब भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर चुकी है और वो चाहेंगे कि जल्द से जल्द इंग्लिश पारी को समेटकर पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाकर बड़ी लीड हासिल करें।
GOAT doing GOAT things... #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/o76TZwMe3O
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 11, 2025