India vs Australia 3rd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह ने पहली पारी में 72 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, नैथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया।
तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
बुमराह ने 12वीं बार में टेस्ट में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है और वह बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जहीर खान ने 165 टेस्ट पारी में 11 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं, वहीं बुमराह ने उन्हें 82 पारी में ही पीछे छोड़ दिया। 23 बार पारी में पांच विकेट के साथ कपिल देव पहले नंबर पर हैं।