भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने भारतीय गेंदबाज़ों का जमकर इम्तिहान लिया और अपनी टीम को 27 रनों की लीड दिलाने में अहम योगदान दिया। इस टेस्ट में अगर किसी गेंदबाज़ ने सबसे ज्यादा संघर्ष किया तो वो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थे।
बुमराह इस टेस्ट की पहली पारी में बेअसर साबित हुए और एक विकेट भी नहीं हासिल कर सके। बॉलिंग के दौरान बुमराह ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरी 13 नो बॉल फेंकी। जसप्रीत बुमराह ने मैच के 126वें ओवर के दौरान 4 नो बॉल फेंकी और उनका ये ओवर काफी लंबा चला। बुमराह ने चौथी गेंद, पांचवी गेंद और दो बार छठी गेंद नो बॉल फेंकी।
इस दौरान बुमराह काफी ज्यादा बेबस नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि बुमराह का ओवर 15 मिनट तक चलने के पीछे एंडरसन का कनकशन भी एक कारण रहा। इस दौरान भारतीय टीम को लगा कि एंडरसन आउट हो गए हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।