साल 2019 के अंत में बुमराह लिखा मैसेज, 2019 में काफी कुछ सीखा, 2020 में उसे आगे ले जाना है ! Images (twitter)
31 दिसंबर। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को कहा कि 2019 उनके लिए उपलब्धि, सीखने, कड़ी मेहनत करने और यादें देना वाला रहा और 2020 में जो उनके सामने आने वाला है, वह उसके लिए तैयार हैं। बुमराह ने ट्वीट किया, "साल 2019 मैदान के अंदर और बाहर उपलब्धियों, सीखने, कड़ी मेहनत करने और यादें बनाने का साल रहा। साल के आखिरी दिन, मैं उन सभी चीजों के लिए तैयार हूं जो 2020 मेरे सामने रखने वाला है।"
इस साल बुमराह तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बने हैं। उन्होंने भारत को आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।
बुमराह ने 2019 का अंत नवम्बर-1 वनडे गेंदबाज के तौर पर किया और टेस्ट में वह आईसीसी रैंकिंग मे छठे नम्बर पर रहे।