Jasprit Bumrah (Twitter)
26 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। पहले टी-20 में मिली हार के बाद बुधवार को बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। सीरीज हार टालने के लिए कोहली एंड कंपनी को हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।
पहले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से दिल जीतने वाले जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर बुमराह इस मुकाबले में दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
इस समय बुमराह के नाम 41 मैचों में 51 विकेट दर्ज हैं। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने 46 मैचों 52 विकेट चटकाए हैं।