जबसे खबर आई है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेलेंगे तबसे भारतीय फैंस का दिल बैठ गया है। जसप्रीत बुमराह पुरानी चोट बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित हैं। जानकारों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को ठीक होने में कम से कम 4 से 6 महीने तक का समय लगेगा। मार्केट में तमाम तरह की बातें उठ रही हैं। इन बातों से परे हम आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर से जुड़ी वो सभी जानकारी देंगे जो आपको जसप्रीत बुमराह की कंडिशन को समझने में मदद करेगी।
स्ट्रेस फ्रैक्चर जिससे जसप्रीत बुमराह हैं पीड़ित: शरीर की हड्डी पर अगर बॉडी का बहुत ज़्यादा दबाव डाला जाए तो वो चोटिल हो सकती है क्योंकि वो भी एक लिविंग टिश्यू होती है। जब शरीर की हड्डी पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है तब हड्डियों में सूजन आ जाती है जिसे स्ट्रेस रिएक्शन कहते हैं। लेकिन, जब इसपर ध्यान नहीं दिया जाता तब यही सूजन फ्रैक्चर में बदल जाती है जिसे स्ट्रेस फ्रैक्चर कहते हैं।



