Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के फाइनल 15 खिलाड़ियों के नाम का का ऐलान किया। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती औऱ हर्षित राणा को मौका मिला है।
बीसीसीआई के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है, जरूरत पड़ने पर वह दुबई जाएंगे।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए वरुण ने 14 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया औऱ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले से उन्होंने इस फॉर्मेट में डेब्यू किया। वहीं हर्षित ने भी अभी 2 वनडे मैच ही खेले हैं।