इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच एडबेस्टन टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को याद किया। माही को याद करते हुए बुमराह ने एक ऐसा खुलासा किया जो शायद ही थाला फैंस को पता हो।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'मेरी माही से बातचीत हुई। उन्होंने मुझसे कहा मैंने सीधा भारतीय टीम की कप्तानी की। उन्होंने उससे पहले कभी भी किसी भी टीम की कप्तानी नहीं की थी और वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।'
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। माही ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए टी20 वर्ल्ड, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीते। वहीं आईपीएल में भी धोनी की कप्तानी का सिक्का खुब चकमा। थाला ने सीएसके को 4 बार आईपीएल का विजेता बनाया है।
Jasprit Bumrah,"MS Dhoni become one of the most successful captains ever".#JaspritBumrah #INDvsENG
— Cricket Videos (@Abdullah__Neaz) June 30, 2022
pic.twitter.com/TsJkO9WnmJ