29 अक्टूबर। भारत के चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) पर विशेषज्ञों की राय लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। इस चोट के कारण बुमराह कम से कम दो महीने तक भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। भले ही बुमराह इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनको लेकर खबरें मिडिया में प्रसारित होते रहती हैं। गौरतलब है कि बुमराह को लेकर खबर है कि वो अगले साल जनवरी में ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर अब भारतीय टीम नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करने वाली है। इस सीरीज में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स बुमराह को मिस करने वाले हैं।
ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने फैन्स को खुशखबरी दी है। बुमराह ने एक लेटेस्ट फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्टी की है जिसमें वो जिम में अपनी फिटनेस को लेकर काम कर रहे हैं। इस फोटो में बुमराह ने जो कैप्शन दिया है वो दिल जीतने वाला है। बुमराह ने कैप्शन में कमिंग सून लिखा है। जसप्रीत बुमराह ने ऐसा लिखकर फैन्स को मैसेज देने की कोशिश की है कि वो जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
Coming soon! pic.twitter.com/Nhrsusny1L
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) October 29, 2019