4,5Wd,6N,4,4,4,6,1: बूम-बूम बुमराह ने दिखाया रौद्र रूप,स्टुअर्ट ब्रॉड ने डाला टेस्ट इतिहास का सबसे म (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन पारी का 84वां ओवर करने आए और इस ओवर में उन्होंने 35 रन लुटा दिए। यह टेस्ट में किसी भी गेंदबाज द्वारा डाला गया सबसे महंगा ओवर है।
ब्रॉड के इस ओवर में बुमहार ने चार चौके और दो छक्के जड़े औऱ एक रन दौड़कर लिया। जबकि छह रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए।
स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा डाले गए सबसे महंगे ओवर का पूरा हाल