Advertisement

एशिया कप 2023 के लिए बुमराह बन सकते है भारतीय टीम के उपकप्तान

एशिया कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के उपकप्तान बन सकते है।

Advertisement
एशिया कप 2023 के लिए बुमराह बन सकते है भारतीय टीम के उपकप्तान
एशिया कप 2023 के लिए बुमराह बन सकते है भारतीय टीम के उपकप्तान (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 20, 2023 • 05:44 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 50 ओवर के एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम की घोषणा से ठीक एक दिन पहले, रिपोर्ट सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को  उप-कप्तान बनाया जाना तय है। वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 20, 2023 • 05:44 PM

एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं। बुमराह वर्तमान में तीन मैचों की आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं हार्दिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कि जिसमें 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। 

Trending

बीसीसीआई सोर्स ने बुमराह को उपकप्तान बनाये जानें को लेकर कहा कि, "अगर आप लीडरशिप सिनियोरिटी के लिहाज से देखें तो बुमराह पांड्या से आगे हैं क्योंकि उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह पांड्या से पहले दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे पर भी वनडे उपकप्तान रह चुके हैं। यदि आप एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बुमराह को रोहित के लिए वनडे में उपकप्तान बनाया जाए तो हैरान न हों।"

द मेन इन ब्लू अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे, जबकि वे अपने वनडे वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे। वहीं इस समय आज बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। वो इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेंगे। 

Also Read: Cricket History

आयरलैंड के खिलाफ भारत का स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अवेश खान, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, शाहबाज़ अहमद। 

Advertisement

Advertisement