भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 50 ओवर के एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम की घोषणा से ठीक एक दिन पहले, रिपोर्ट सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप-कप्तान बनाया जाना तय है। वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं। बुमराह वर्तमान में तीन मैचों की आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं हार्दिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कि जिसमें 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
बीसीसीआई सोर्स ने बुमराह को उपकप्तान बनाये जानें को लेकर कहा कि, "अगर आप लीडरशिप सिनियोरिटी के लिहाज से देखें तो बुमराह पांड्या से आगे हैं क्योंकि उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह पांड्या से पहले दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे पर भी वनडे उपकप्तान रह चुके हैं। यदि आप एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बुमराह को रोहित के लिए वनडे में उपकप्तान बनाया जाए तो हैरान न हों।"