जावेद मियांदाद का फूटा गुस्सा, नेशनल टीवी पर बताया मैच फिक्सिंग का कारण
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट जावेद मियांदाद पाकिस्तान की हार के बाद काफी निराश हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को पाकिस्तान के खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता सता रही है। जावेद मियांदाद ने नेशनल टीवी पर अपनी चिंता प्रकट की है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'अपने लोगो को देखिए। अपने लोगों ने जो क्रिकेट खेली है। मुझे ऐसा कुछ नहीं है। मुझे बड़ी ऑफर आती हैं पर मैं नहीं जाता। ये जो प्लेयर खेल रहे हैं। अब ये आज खेल रहे हैं, इनका फ्यूचर क्या हैं? उनको पता है कि आज मैंने कुछ नहीं किया तो कल मैं क्या करूंगा? फिक्सिंग इसी वज़ह से हुई थी। सब को डर था कि कही उनका करियर खत्म ना हो जाए।'
Trending
दरअसल, जावेद मियांदाद का यह गुस्सा पीसीबी के द्वारा विदेशी कोचों की तरफ बढ़ते झुकाव के कारण देखने को मिला है। इंटरव्यू के दौरान उनका गुस्सा साफ झलका। जब वर्नेन फलेंडर का नाम लिया गया तब वह बोले, 'लाओ ना इनको, इनसे हम लोग सवाल करेंगे। पूछें तो सही हम भी, बताओं क्रिकेट के बारे में।'
ये भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शार्दुल ने किया KKR से वादा, 33 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि इस समय मैथ्यू हेडन पाकिस्तान के मेंटर के तौर पर जुड़े हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ शॉन टेट टीम के गेंदबाज़ी कोच हैं। गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड में भले ही पाकिस्तान ने फाइनल तक का सफर तय किया हो, लेकिन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवाया था जिसके बाद उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: बाबर आज़म ने दी हारिस रऊफ को गाली? फिर गेंदबाज़ ने दिखाया दम