पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म शांत स्वभाव के नज़र आते हैं, लेकिन मेलबर्न के मैदान पर उनका दूसरा रूप देखने को मिला। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ी हारिस रऊफ को गाली दी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में घटी। पाकिस्तान ने 20 ओवर में महज 137 रन बनाए थे जिस वज़ह से पाकिस्तान को शुरुआत में विकेट चटकाने की सख्त जरुरत थी। शाहीन ने एक विकेट निकाल दिया था, लेकिन हारिस रऊफ को उनके ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट ने चौका मारा। इसके बाद बाबर आज़म कैमरे में कैद हुए जिसके दौरान वह हारिस रऊफ को कुछ कहते नज़र आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा, 'क्या बाबर आज़म ने गाली दी?'
हारिस ने दिखाया दम: इस घटना के बाद पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ ने अपना असल दम दिखाया और अगली ही गेंद पर फिल साल्ट को इफ्तिखार अहम के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस भेजा। इस ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद हारिस ने अगली पांच गेंद डॉट गेंद फेंकी।
Babar Azam abusing? a href="https://twitter.com/hashtag/T20WorldCupFinal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#T20WorldCupFinal #PakVsEng #BabarAzam pic.twitter.com/unxbxXlIYt
— Ranjeet - Wear Mask (@ranjeetsaini7) November 13, 2022