Advertisement

बाबर आज़म ने दी हारिस रऊफ को गाली? फिर गेंदबाज़ ने दिखाया दम; देखें VIDEO

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 5 विकेट से हराकर जीता है। इंग्लैंड दूसरी बार यह बड़ा टूर्नामेंट जीती है।

Advertisement
Cricket Image for बाबर आज़म ने दी हारिस रऊफ को गाली? फिर गेंदबाज़ ने दिखाया दम; देखें VIDEO
Cricket Image for बाबर आज़म ने दी हारिस रऊफ को गाली? फिर गेंदबाज़ ने दिखाया दम; देखें VIDEO (Babar Azam and Haris Rauf)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 13, 2022 • 05:09 PM

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म शांत स्वभाव के नज़र आते हैं, लेकिन मेलबर्न के मैदान पर उनका दूसरा रूप देखने को मिला। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ी हारिस रऊफ को गाली दी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 13, 2022 • 05:09 PM

यह घटना इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में घटी। पाकिस्तान ने 20 ओवर में महज 137 रन बनाए थे जिस वज़ह से पाकिस्तान को शुरुआत में विकेट चटकाने की सख्त जरुरत थी। शाहीन ने एक विकेट निकाल दिया था, लेकिन हारिस रऊफ को उनके ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट ने चौका मारा। इसके बाद बाबर आज़म कैमरे में कैद हुए जिसके दौरान वह हारिस रऊफ को कुछ कहते नज़र आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा, 'क्या बाबर आज़म ने गाली दी?'

Trending

हारिस ने दिखाया दम: इस घटना के बाद पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ ने अपना असल दम दिखाया और अगली ही गेंद पर फिल साल्ट को इफ्तिखार अहम के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन वापस भेजा। इस ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद हारिस ने अगली पांच गेंद डॉट गेंद फेंकी।

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

खराब रहा है टूर्नामेंट: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आज़म का प्रदर्शन बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है। बाबर बेहद खराब फॉर्म में दिखे हैं। इस टूर्नामेंट में बाबर ने 7 मुकाबलों में 17.71 की औसत से महज़ 124 रन बनाए। इस दौरान बाबर का स्ट्राइक रेट 93.23 का रहा। पाकिस्तानी कप्तान का स्ट्राइक रेट उनकी खराब फॉर्म को दर्शाता है। यह मैच इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 5 विकेट से जीता।

Advertisement

Advertisement