Javed Miandad.(photo:PCB/Twitter) (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 27 नवंबर तेज गेंदबाज वसीम अकरम को लगता है कि पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने मुख्य चयनकर्ताओं में से एक के सामने उनकी प्रशंसा की थी जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी जल्दी एंट्री हो गई।
अकरम 18 साल की उम्र में एक अनजान क्लब के क्रिकेटर थे, जब उन्हें पहली बार लाहौर में एक ट्रायल में मियांदाद ने देखा था। 60 अन्य स्थानीय गेंदबाजों में अकरम को पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान मियांदाद को गेंदबाजी करने का मौका दिया गया, जो चोट से उबरने के बाद नेट सत्र के लिए गद्दाफी स्टेडियम में थे।
अकरम की गेंद को स्विंग करने की क्षमता और तेज गति ने मियांदाद का ध्यान आकर्षित किया और हफ्तों बाद, 1985 में पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू कराया गया, जिससे एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत हुई।