13 जनवरी। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मुंबई को यहां एमए. चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में तमिलनाडु को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया है। मुंबई ने अपनी पहली पारी में 488 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और तीसरे दिन सोमवार का दिन खत्म होने तक तमिलनाडु के पहले पारी में सात विकेट महज 249 रनों पर ही चटका दिए हैं।
स्टम्प्स की घोषणा होने तक रविचंद्रन अश्विन 47 और साई किशोर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस मैच में मुंबई के ओपनर बल्लेबाज जय-बिस्टा ने स्लिप में एक ऐसा कैच लपका जिसकी चर्चा हो रही है। सोशल साइट पर जय-बिस्टा के कैच की तारीफ फैन्स करते नहीं थक रहे हैं।
जय-बिस्टा ने तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत का कैच स्लिप में एक साथ से ड्राइव लगाकर लपका। जय-बिस्टा ने तीसरे दिन यह बेहतरीन कैच लपककर हर किसी का दिल जीत लिया। यहां देखिए लाजबाव कैच
WATCH: What a sensational grab!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 13, 2020
Jay Bista takes a screamer as Tamil Nadu lose Baba Indrajith.
Watch that catch here https://t.co/w7CtD0D2w4#TNvMUM #RanjiTrophy @paytm @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/VUIx69EUMt