VIDEO : मिनी ऑक्शन के लिए कोच्चि पहुंचे जय शाह, सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे नज़र आए
पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस 23 दिसंबर का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि 23 दिसंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह भी कोच्चि पहुंच चुके हैं।
23 दिसंबर, 2023 का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है क्योंकि यही वो दिन है जब सैंकड़ों खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को होने वाले मिनी ऑक्शन की, जो कि केरल के कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इस ऑक्शन को लेकर ना सिर्फ फैंस बल्कि सभी फ्रेंचाइजियों में भी उत्साह देखा जा सकता है।
इस ऑक्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें होने वाली हैं क्योंकि कई देशों के खिलाड़ी इस लीग में नीलामी का हिस्सा होंगे। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 405 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी। इस ऑक्शन के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी कोच्चि पहुंच गए हैं और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
Trending
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जय शाह के साथ कई सिक्योरिटी गार्ड्स भी नजर आ रहे हैं और माला पहनाकर उनका कोच्चि में स्वागत किया जा रहा है। इसके बाद जय शाह अपने स्वैग में आगे निकल जाते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
BCCI secretary Jay Shah has arrived in Kochi for IPL 2023 auction. (Video by @OneCricketApp).pic.twitter.com/EWipiGbuCY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2022
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
वहीं, अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस बार मिनी ऑक्शन क्यों हो रहा है तो बता दें कि पिछले आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था और पिछले सीज़न में 2 नई टीमों को खेलते हुए भी देखा गया था इसी के चलते सभी टीमों को बराबर मौके मिलें, इसीलिए 2 दिन का मेगा ऑक्शन हुआ था। वहीं, इस बार एक दिन का ही मिनी ऑक्शन होने वाला है और मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें 3-3 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकी थीं।