जयदेव उनादकट बने इस टीम के कप्तान,विजय हजारे ट्रॉफी में संभालेंगे जिम्मेदारी
12 सितंबर। गेंदबाज जयदेव उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2019 में सौराष्ट्र टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि विजय हजारे टूर्नामेंट 24 सितंबर से शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि साउथ...
12 सितंबर। गेंदबाज जयदेव उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2019 में सौराष्ट्र टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि विजय हजारे टूर्नामेंट 24 सितंबर से शुरू होने वाला है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा व्यस्त रहेंगे ऐसे में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वैसे पुजारा टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले सौराष्ट्र के लिए एक या दो मैच में अपनी उपस्थिती दर्ज करा सकते हैं।
Trending
वहीं सौराष्ट्र टीम में रविंद्र जडेजा तो भी शामिल किया गया है। पुजारा और रविंद्र जडेजा रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में बने हुए हैं। लेकिन सौराष्ट्र की टीम इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की सेवाएं एक या दो ही मैच के लिए ले पाएंगी क्योंकि दोनों दिग्गज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
सौराष्ट्र टीम
जयदेव उनादकट (कप्तान), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर) कमलेश मकवाना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हरविक देसाई (विकेटकीपर) अर्पित वासवदा, चिराग जानी, प्रेरक मक्कड़, राजदीप दरबार, विश्वराज जडेजा, कुशंग पटेल, हार्दिक राठौड़, रितिक रठोड़, राकेश राठौड़, अग्निवेश अयाची
रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के के लिए रिजर्व खिलाड़ी: दिव्यराजसिंह चौहान, किशन परमार, युवराज चूड़ासमा, वंदित जीवराजानी, विवेक अगथ
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now