Jeffrey Vandersay gets one year suspension for St. Lucia night out (Google Search)
21 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट की आचार संहिता के उलंघ्घन के मामले में लेग स्पिनर पर जेफरी वांडर्स पर साल का बैन और वार्षिक अनुबंधन की 20% फीस का जुर्माना लगा है। वेस्टइंडीज दौरे पर बारबाडोस में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से पहले वांडर्स नाइट क्लब गए थे। जिसके चलते उन्हें बोर्ड ने मैच से पहले ही वापस श्रीलंका बुला लिया था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वांडर्स सैंट लूसिया टेस्ट के आखिरी दिन टीम के तीन खिलाड़ियों के साथ नाइट क्लब गए थे। जब वह होटल में रूम में नहीं दिखे तो टीम मैनेजमेंट ने लोकल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वांडर्स कुछ घंटे बाद होटल लौट आए और बताया कि बाकी खिलाड़ी उन्हें क्लब में छोड़कर होटल लौट गए थे, जिसके बाद वो रास्ता भटक गए थे।