Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के इस खिलाड़ी को नाइट क्लब जाना पड़ा भारी, बोर्ड ने लगा दिया 1 साल का बैन

21 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट की आचार संहिता के उलंघ्घन के मामले में लेग स्पिनर पर जेफरी वांडर्स पर साल का बैन और वार्षिक अनुबंधन की 20% फीस का जुर्माना लगा है। वेस्टइंडीज दौरे पर बारबाडोस में खेले गए तीसरे टेस्ट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 21, 2018 • 11:45 AM
Jeffrey Vandersay gets one year suspension for St. Lucia night out
Jeffrey Vandersay gets one year suspension for St. Lucia night out (Google Search)
Advertisement

21 जुलाई,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका क्रिकेट की आचार संहिता के उलंघ्घन के मामले में लेग स्पिनर पर जेफरी वांडर्स पर साल का बैन और वार्षिक अनुबंधन की 20% फीस का जुर्माना लगा है। वेस्टइंडीज दौरे पर बारबाडोस में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से पहले वांडर्स नाइट क्लब गए थे। जिसके चलते उन्हें बोर्ड ने मैच से पहले ही वापस श्रीलंका बुला लिया था। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending


वांडर्स सैंट लूसिया टेस्ट के आखिरी दिन टीम के तीन खिलाड़ियों के साथ नाइट क्लब गए थे। जब वह होटल में रूम में नहीं दिखे तो टीम मैनेजमेंट ने लोकल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वांडर्स कुछ घंटे बाद होटल लौट आए और बताया कि बाकी खिलाड़ी उन्हें क्लब में छोड़कर होटल लौट गए थे, जिसके बाद वो रास्ता भटक गए थे।

इसके चलते वांडर्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई। यह पहला मौका नहीं है जब वह विवादों में आए हैं। इससे पहले 2017 में भारत दौरे से पहले उन्होंने कई घरेलू मैच नहीं खेले थे, जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें चेतावनी दी थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS