कोलकाता, 26 फरवरी (CRICKETNMORE): कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (129) की शतकीय पारी की बदौलत रविवार को झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ को 78 रनों से हरा दिया। ईडन गरडस स्टेडियम में हुए ग्रुप-डी के इस मैच में झारखंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 38.4 ओवर में 165 रन बनाकर ढेर हो गई। पीएसएल 2017 में कुमार संगकारा ने लपका हैरान करने वाला कैच, हर कोई रह गया भौचक्का
झारखंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसके छह विकेट मात्र 57 रनों को योग पर गिर चुके थे। धोनी ने यहां से टीम अकेले दम संभाला और शाबाज नदीम (53) के साथ 151 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
नदीम ने 90 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। धोनी पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी तेज तर्रार पारी में 107 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और छह छक्के जड़े।