Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी: इशान किशन,वरुण एरॉन के दम पर झारखंड ने गुजरात को 5 विकेट से रौंदा

7 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। श्री शिवसुब्रमण्य नाडर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में झारखंड ने वरुण एरॉन (3/21) की गेंदबाजी और कप्तान इशान किशन (64) की बल्लेबाजी के दम पर गुजरात

Advertisement
ishan kishan
ishan kishan (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 07, 2018 • 07:25 PM

7 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। श्री शिवसुब्रमण्य नाडर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में झारखंड ने वरुण एरॉन (3/21) की गेंदबाजी और कप्तान इशान किशन (64) की बल्लेबाजी के दम पर गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 07, 2018 • 07:25 PM

झारखंड के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के आगे कमजोर पड़ी गुजरात की पारी 25 ओवरों में 107 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए सबसे अधिक रन पियूष चावला (41) ने बनाए। वह इस पारी में नाबाद रहे। 

Trending

गुजरात के दिए लक्ष्य को झारखंड ने इशान के अर्धशतक के दम पर 21.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इसके अलावा, एक अन्य मैच में बंगाल ने अपने गेंदबाद इशान पोरेल (4/30) और विवेक सिंह (65) तथा मनोज तिवारी (नाबाद 56) की अर्धशतकों के दम पर राजस्थान के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की।

टीआई साइकिल्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने महिपाल लोमरोर (नाबाद 79) की अर्धशतकीय पारी के साथ 43 ओवरों में नौ विकेट खोकर 177 रन बनाए। 

राजस्थान के दिए लक्ष्य को हासिल करने उतरी बंगाल ने विवेक सिंह और कप्तान मनोज की अर्धशतकीय पारियों से 37.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और छह विकेट से जीत हासिल कर ली।

Advertisement

Advertisement