ishan kishan (Google Search)
7 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। श्री शिवसुब्रमण्य नाडर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में झारखंड ने वरुण एरॉन (3/21) की गेंदबाजी और कप्तान इशान किशन (64) की बल्लेबाजी के दम पर गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
झारखंड के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के आगे कमजोर पड़ी गुजरात की पारी 25 ओवरों में 107 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए सबसे अधिक रन पियूष चावला (41) ने बनाए। वह इस पारी में नाबाद रहे।
गुजरात के दिए लक्ष्य को झारखंड ने इशान के अर्धशतक के दम पर 21.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।