नई दिल्ली, 1 मार्च (CRICKETNMORE): वरुण एरॉन (4/20) और राहुल शुक्ला (4-32) की घातक गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप-डी में सौराष्ट्र को 126 रनों का आसान सा लक्ष्य भी हासिल नहीं करने दिया और 42 रनों से उसे मात दी। कोलकाता के ईडन गरडेस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवरों में 125 रनों पर ही ढेर हो गई थी। लेकिन, सौराष्ट्र की टीम इस आसान से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और एरॉन तथा राहुल के तूफान के सामने 25.1 ओवरों में 83 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बल्लेबाज हैम्पशायर का निधन
वहीं, इसी ग्रुप के अन्य मैच में हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को चार रनों से मात दी। शुभम ठाकुर (4-36) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत छत्तीसगढ़ ने हैदराबाद को 47 ओवरों में 197 रनों पर समेट दिया था।
छत्तीसगढ़ की टीम आशुतोष सिंह के 65 रनों की पारी के बाद भी यह आसान सा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और पूरे 50 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी।