पिछले दो सालों से शानदार क्रिकेट खेलने वाली भारतीय टीम ने एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में फैंस को निराश कर दिया। साउथैम्पटन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद कीवी फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आए और भारतीय फैंस को मायूस होना पड़ा।
हालांकि, न्यूज़ीलैंड की जीत के बाद एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला, जो हमें कीवी फैंस द्वारा बहुत कम देखने को मिलता है। न्यूज़ीलैंड फैंस के इस खऱाब व्यवहार के लिए ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने सबसे माफी भी मांगी है। दरअसल, भारत पर जीत के बाद न्यूज़ीलैंड के फैंस ने अपनी T-shirts उतार कर हवा में लहराना शुरू कर दिया था और अब उनके इस व्यवहार के लिए उनकी आलोचना भी हो रही है।
एक भारतीय फैन ने कीवी फैंस की इस हरकत पर नाराजगी जताई तो जिम्मी नीशम ने भी इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांग ली। नीशम ने उस भारतीय फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हां, बिल्कुल मैं इस घृणित व्यवहार के लिए माफी चाहता हूं। लोगों की हिम्मत कैसे हुई 'नोट चेक करने' अपनी टी-शर्ट इधर-उधर लहराने की।'
Yes I apologise for this absolutely disgusting behaviour. How dare people *checks notes* wave their t-shirts around https://t.co/zjSDFrZ8RW
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) June 24, 2021