न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जिमी नीशम आए दिन अपने ट्वीट या पोस्ट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच नीशम ने महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेटवर्ल्ड कप 2019 के चर्चित रनआउट पर फैन के एक सवाल का जवाब दिया है।
एक यूजर ने जिमी नीशम से सवाल पूछते हुए लिखा, ' WC सेमी फाइनल में एमएस धोनी के रन आउट होने से पहले और बाद में आपको कैसा महसूस हुआ?' जिमी नीशम ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा धोनी के आउट होने से पहले-'कूल हम शायद जीतने वाले हैं।' धोनी के आउट होने के बाद, 'कूल हम निश्चित रूप से जीतने वाले हैं।'
Before: Cool we’re probably gonna win
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) June 4, 2021
After: Cool we’re definitely gonna win https://t.co/YaX1zXvyD7
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों एक दिलचस्प मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। धोनी इस मुकाबले में शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन उनके रन आउट होते ही करोड़ों दिलों की उम्मीद को गहरा सदमा लगा था।