Cricket Image for VIDEO : रोहित का 'ब्रम्हास्त्र' साबित हुए नीशम, 4 ओवर में ही कर दिया राजस्थान को प (Image Source: Google)
नाथन कुल्टर नाइल (4/14) और जेम्स नीशम (3/12) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से शिकस्त दे दी है। इस जीत के साथ उन्होंने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी ज़िंदा रखा है।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। हालांकि, रोहित ने इस मैच में एक बड़ी चाल चलते हुए क्रुणाल पांड्या की जगह जिम्मी नीशम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और ये चाल निर्णायक साबित हुई।
नीशम ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का विकेट लेकर खलबली मचा दी। इसके बाद नीशम को रोकना नामुमकिन साबित हुआ और उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।