Rising Stars Asia Cup 2025 Semifinal, India A Vs Bangladesh A Highlights: दोहा में खेले गए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के रोमांचक सेमीफाइनल में इंडिया ए और बांग्लादेश ए का मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया, जहां जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए और बांग्लादेश ने सिर्फ एक गेंद में लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल शुक्रवार (21 नवंबर) को दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। मैच की शुरुआत से ही बांग्लादेश ए ने आक्रामक रूख दिखाया। ओपनर हबीबुर रहमान सोहन ने 46 गेंदों में 65 रन ठोककर टीम को मज़बूती दी और जिशान आलम के साथ 43 रन की साझेदारी भी की।
हालांकि बीच में जवाद अबरार, कप्तान अकबर अली और अबू हैदर जल्दी-जल्दी आउट होते गए, लेकिन इसके बाद मैच बदलता दिखा एसएम महेरोब की धमाकेदार बैटिंग से। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 48 रन जड़ दिए, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके साथ यासिर अली ने तेज 17 रन ठोके और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों में 64 रन जोड़ते हुए स्कोर को 194 तक पहुंचाया।