रणजी ट्रॉफी : जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को 253 रनों से हराया, इरफान पठान हुए खुश
देहरादून, 11 दिसम्बर )| जम्मू-कश्मीर ने यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी 2019-20 के राउंड 1 एलीट ग्रुप-सी मैच में उत्तराखंड को 253 रनों से करारी शिकस्त दी। जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 182 रनों का स्कोर बनाया और फिर
देहरादून, 11 दिसम्बर )| जम्मू-कश्मीर ने यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी 2019-20 के राउंड 1 एलीट ग्रुप-सी मैच में उत्तराखंड को 253 रनों से करारी शिकस्त दी। जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 182 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने उत्तराखंड को 84 रनों पर ढेर करके 98 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
जम्मू-कश्मीर ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 304 रनों का स्कोर बनाया और उत्तराखंड के सामने जीत के लिए 402 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
Trending
उत्तराखंड की टीम इस लक्ष्य के सामने 149 रनों पर ढेर हो गई और जम्मू-कश्मीर ने 253 रनों से मैच जीत लिया। जम्मू-कश्मीर के लिए उसकी दूसरी पारी में राम दयाल ने पांच और मोहम्मद मुधासिर तथा उमर नाजिर मीर ने दो-दो विकेट लिए।
मैच की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले जम्मू-कश्मीर के राम दयाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला
Well done Jammu Kashmir cricket team for starting the Ranji trophy on a convincing winning note. #ramdayal #muddasir #samad #fazil #shubham #ranjitrophy
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 11, 2019