राजकोट टेस्ट: टीम इंडिया की परेशानी बढ़ी, रूट और अली क्रीज पर जमे ()
राजकोट, 9 नवंबर (CRICKETNMORE)। पहले सत्र में तीन विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को दूसरे सत्र में शानदार वापसी की है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है और चायकाल तक 64 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं।
जरूर पढ़ें: रूट ने मचाई लूट, अपने नाम किया 2016 का खास रिकॉर्ड
दिन के पहले सत्र में तीन विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर इस सत्र में मोइन अली (48 नाबाद) और जोए रूट (93 नाबाद) की जोड़ी को तोड़ नहीं पाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अभी तक 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
रूट ने अभी तक अपनी पारी में 144 गेंदों का सामना किया है और नौ चौके लगाए हैं। वहीं अली अभी तक 95 गेंद खेलते हुए चार चौके लगा चुके हैं।