BREAKING: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से जोफ्रा आर्चर को किया बाहर,तोड़ा था बड़ा नियम
16 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (16 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर कर दिया है। मैच शुरू होने से ही कुछ
16 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (16 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर कर दिया है। मैच शुरू होने से ही कुछ घंटे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी घोषणा की। बायो सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ने के कारण आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया गया है।
अब आर्चर को 5 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा और दो बार उनका कोरोना टेस्ट होगा। अगर दोनों बार उनके टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो उनका सेल्फ आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। ईसीबी ने इसकी जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को दे दी है।
Trending
बाहर किए जाने के बाद आर्चर ने कहा, 'मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए सभी से माफी मांगता हूं।'
बता दें कि साउथेम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में आर्चर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट झटके थे।