इंग्लैंड ने 4 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के तूफानी अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान इंग्लैंड ने 1-0 बढ़त ले ली है। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था और अब पाकिस्तान को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड के लिएअच्छी खबर ये रही कि जोफ्रा आर्चर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की।
मई 2023 से लंबे अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए, आर्चर ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद आमिर की कुटाई की। इस ओवर में आर्चर ने एक शानदार बेसबॉल स्टाइल छक्का भी मारा जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये छक्का ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला जब आर्चर ने आमिर की ऑफ के ठीक बाहर एक बैक-ऑफ लेंथ डिलीवरी को लेग-साइड की तरफ बेसबॉल स्टाइल में मार दिया। गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना शानदार था कि आर्चर को 6 रन मिल गए। आर्चर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 4 गेंदों में 12 रन बनाए।
Jofra clears the ropes!
— England Cricket (@englandcricket) May 25, 2024
We set Pakistan 184 to win
Live score/clips: https://t.co/Ad8Vmllvyb
#ENGvPAK @JofraArcher pic.twitter.com/s9zW0zM6R7
इसके बाद आर्चर ने गेंद से भी धमाल मचाया और अपने कोटे के चार ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आर्चर का फॉर्म में आना इंग्लिश टीम के लिए एक बहुत बड़ी खबर है जबकि विरोधी टीमों के लिए ये बुरी खबर है। इस मैच की बात करें तो पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 84(51) रन कप्तान जोस बटलर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा विल जैक्स ने 37(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। कप्तान बटलर और जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 71 (42) रन की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाये। बटलर और बेयरस्टो ने तीसरे विकेट के लिए 48 (29) रन जोड़े। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। हारिस रउफ और इमाद वसीम 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।