T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है। कोई भी खिलाड़ी अगर टी20 वर्ल्ड कप में गेंद या बल्ले से कमाल करता है तो फिर उसका नाम लंबे समय तक याद रखा जाना है इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो।
ऐसे में सभी युवा और दिग्गज खिलाड़ी चाहेंगे कि वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए कुछ कारनामा कर सकें। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने छह टी 20 विदेशी खिलाड़ियों का नाम बताया है जो उनके अनुसार इस विश्व कप में कुछ बड़ा कर सकते हैं और जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी।
जोफ्रा आर्चर ने इन 6 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और कागिसो रबाडा, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को चुना है।