राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला। राजस्थान के तेज गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर डगआउट में कंबल ओढ़कर झपकी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। यह नज़ारा उस वक्त सामने आया जब मैदान पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी धमाल मचा रही थी। आर्चर की यह नींद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे IPL 2025 के मुकाबले में एक मजेदार नजारा देखने को मिला, जब रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर ड्रेसिंग रूम में आराम फरमाते हुए कैमरे में कैद हो गए। यह वाकया पहली पारी के 14वें ओवर में हुआ, जब राजस्थान बल्लेबाजी कर रही थी और कैमरे अचानक डगआउट की तरफ घूमे। वहां आर्चर कंबल ओढ़कर गहरी नींद में सोते नजर आए। यह नज़ारा देखते ही फैंस सोशल मीडिया पर टूट पड़े और इस हल्के-फुल्के पल को वायरल कर दिया।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (67) और संजू सैमसन (38) की शानदार साझेदारी के दम पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं रियान पराग और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने तेज़तर्रार पारियों से स्कोर को मजबूती दी।