आईपीएल 9 से बाहर हुए केकेआर के गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स
19 अप्रैल, नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल सीजन 9 के अपने चौथे मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। केकेआर के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स टखने में चोट के कारण आईपीएल
19 अप्रैल, नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल सीजन 9 के अपने चौथे मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। केकेआर के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स टखने में चोट के कारण आईपीएल 9 से बाहर हो गए हैं। हेस्टिंग्स को कोलकाता और मुंबई इंडियंस के मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान में टखने में चोट लग गई थी।
पहली बार आईपीएल खेल रहे इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कोलकाता की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में हेस्टिंग ने 2.4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर करूण नायर और ज़हीर खान का विकेट लिया था। इस मैच में जो 16 गेंद उन्होंने की थी उनमें से 13 गेंद डॉट थी।उन्होनें 2.25 के सबसे कम इकॉनोमी रेट से गेंदबाज़ी की थी.
Trending
आईपीएल से बाहर होने के बाद जॉन हेस्टिंग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि आगामी वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए वो पूरी तरह से फिट हो सकें।