मिचेल जॉनसन ने माइकल क्लार्क और कोच मिकी ऑर्थर पर लगाए गंभीर आरोप, टीम का माहौल बनाया जहरीला
29 अक्टूबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अपनी आत्मकथा रीजिलिएन्ट में बेहद ही गंभीर खुलासा करते हुए अपने पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और कप्तान माइकल क्लार्क के बारे में कहा है कि इन दोनों के
29 अक्टूबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अपनी आत्मकथा रीजिलिएन्ट में बेहद ही गंभीर खुलासा करते हुए अपने पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और कप्तान माइकल क्लार्क के बारे में कहा है कि इन दोनों के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट का माहौल बेहद ही जहरीला था।
BREAKING: पांचवें वनडे में इस खिलाड़ी को मिला मौका, यह दिग्गज हुआ बाहर
अपने किताब में जॉनसन ने लिखा है कि पोटिंग के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का माहौल इतना खराब हो गया था कि कई दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट खेलना भी नहीं चाहते थे।
Trending
क्लार्क और ऑर्थर के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्रुप बन गए थे। उस दौरान टीम का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया था लेकिन इतना सबकूछ होने के बाद भी कोई कुछ नहीं कर पा रहा था।
खुशखबरी: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर की वापसी तय
गौरतलब है कि साल 2013 के भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के उन चार खिलाड़ियों को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया था क्योंकि उन खिलाड़ियों पर आरोप ये लगाए गए कि इन खिलाड़ियों ने फिडबैक टास्क को पूरा नहीं किया था. उन चार खिलाड़ियों में जॉनसन भी एक नाम था.
रंगभेद के कारण पिता हुए थे टीम से बाहर, अब उस दिग्गज क्रिकेटर्स के बेटे ने लिया बदला
इसके अलावा माइकल क्लार्क ने भी अपनी आत्मकथा में कई बातों का खुलासा किया है। माइकल क्लार्क की किताब में शेन वॉटसन के बारे में कहा गया कि वो एक ट्यूमर थे।