Jonny Bairstow's All Time XI: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जॉनी बेयरस्टो जो इस वक्त इंग्लैंड लिमिटेड ओवर साइड के प्रमुख हिस्सा हैं उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। जॉनी बेयरस्टो की प्लेइंग इलेवन में 4 अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं।
जॉनी बेयरस्टो ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ना के बराबर भरोसा जताया है। जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम में केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जॉनी बेयरस्टो की ऑल टाइम इलेवन में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं कोई भी भारतीय गेंदबाज जॉनी बेयरस्टो की ऑलटाइम इलेवन में जगह नहीं बना पाया है।
जॉनी बेयरस्टो की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने ए़डम गिलक्रिस्ट, कुमार संगाकारा और एम एस धोनी में से किसी एक चुनने की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स को दी है। बेयरस्टो ने अपनी टीम का कप्तान एलिस्टर कुक को बनाया है। जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर को शामिल किया है।
