Cricket Image for जेसन रॉय-जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर रचा इतिहास,इस मामले में बनी इंग्लैंड की नंबर 1 जोड (Image Source: Google)
जेसन रॉय (Jason Roy) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की ओपनिंग जोड़ी ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय साझेदारी कर इतिहास रच दिया। रॉय-बेयरस्टो की जोड़ी ने मिलकर 16.3 ओवरों में पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने रॉय को रनआउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
रॉय और बेयरस्टो की यह वनडे में इंग्लैंड के लिए 13वीं शतकीय साझेदारी है। इसके साथ दोनों ने इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस जोड़ी ने सिर्फ 47 पारियों में यह कारनामा किया है।
इस मामले में दोनों ने जो रूट और इयोन मोर्गन की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। रूट और मोर्गन ने मिलकर इंग्लैंड के लिए 75 वनडे पारियों में 12 शतकीय साझेदारी की है।