Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट हुए जॉनी बेयरस्टो, लेकिन सामनें आई ये परेशानी

29 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चौथे मुकाबले के लिए फिट घोषित हो गए हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 29, 2018 • 10:34 AM
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Twitter)
Advertisement

29 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चौथे मुकाबले के लिए फिट घोषित हो गए हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे या फिऱ सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। 

नॉटिंघम टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन की गेंद पकड़ने के दौरान बेयरस्टो चोटिल हो गए थे। जिसके बाद जॉस बटलर ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending


हालांकि बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, “ उंगली की सूजन कम हो गई है। मैं ट्रेनिंग के दौरान विकेटकीपिंग करने की कोशिश कर रहा हूं।  

बेयरस्टो ने आगे कहा, “ आप स्पष्ट रूप से खेलना चाहते हैं, इसलिए अगर मैं विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभा पाता तो मैं एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहूंगा।” 

“ मै विकेटकीपर के तौर पर खेलने के लिए बहुत-बहुत उत्सुक हूं। क्योंकि मैंने पिछले 38 से 39 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए विकेटकीपिंग की है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अगस्त से साउथेप्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। 


Cricket Scorecard

Advertisement