Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉनी बेयरस्टो के लिए IPL 13 के बीच में आई बुरी खबर, 6.50 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 13वें सीजन में पहली जीत दिलाने में अहम रोल निभाने वाले जॉनी बेयरस्टो के लिए बुरी खबर आई है। बेयरस्टो टेस्ट में इंग्लैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं औऱ इंग्लैंड एंड...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 30, 2020 • 17:06 PM
Jonny Bairstow IPL
Jonny Bairstow IPL (Image Credit: BCCI)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 13वें सीजन में पहली जीत दिलाने में अहम रोल निभाने वाले जॉनी बेयरस्टो के लिए बुरी खबर आई है। बेयरस्टो टेस्ट में इंग्लैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं औऱ इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधलार (30 सितंबर) को इसकी घोषणा की।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, जिसमें टेस्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों में बेयरस्टो को शामिल नहीं किया गया है।

Trending


बेयरस्टो ईसीबी द्वारा पिछले साल के उन 10 खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था। हालांकि उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला। नियमों के अनुसार ईसीबी टेस्ट क्रिकेट के लिए जिन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल करती है, उसमें प्रत्येक खिलाड़ी को हर साल 650,000 पाउंड यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये देती है।

वहीं वनडे में 2,75,000 पाउंड और दोनों फॉर्मेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को हर साल 925,000 पाउंड देती है। 

टेस्ट के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन नए खिलाड़ी ओपनर डोमनिक सिब्ले के अलावा जैक क्रॉली औऱ ओली पोप को शामिल किया गया है।

इंग्लैंड टेस्ट सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी

जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर), रोरी बर्न्स (सरे), जोस बटलर (लंकाशायर), जैक क्रॉली (केंट), सैम कुरेन (सरे)), ओली पोप (सरे), जो रूट (यॉर्कशायर), डोम सिबली (वार्विकशायर, बेन स्टोक्स (डरहम, क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)।


Cricket Scorecard

Advertisement